हरिद्वार

कोविड काल में समाज के बीच रहकर जनता के दु:ख दर्द को बांटने वाला ही वोट का हकदार: भोला शर्मा

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। युवा भाजपा नेता भोला शर्मा ने आप पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट काल के समय में जनता के बीच उपस्थित रहकर जनता के दु:ख दर्द को बांटने वाला ही इस बार वोट पाने का असली अधिकारी है मेरा विश्वास है धर्मनगरी हरिद्वार की जनता भली-भांति जानती है कि उस दुख संकट काल की घड़ी में कौन उनके बीच उपस्थित रहा, ओर उनके दुख दर्द को साझा किया आज जब चुनावी माहौल तैयार हो चुका है तो विपक्ष एवं अन्य पार्टियां जनता के बीच किस हक से जाकर वोट मांग रहे हैं जब कोरोना संक्रमण काल का समय चल रहा था उस समय अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता के बीच सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही नजर आया चाहे वह राशन बांटने का कार्य हो चाहे किसी को हॉस्पिटल पहुंचाना, ऑक्सीजन, दवाईयां, सैनिटाइजर, मास्क, वैक्सिनेशन आदि आज चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष व अन्य दल धर्मनगरी हरिद्वार की जनता को गुमराह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज आप पार्टी के रोड़ शो ने यह साबित कर दिया है कि हरिद्वार की जनता किसी के बहकावे में नही आएगी ये जुमले दिल्ली में ही चल सकते हैं हरिद्वार में नही, मैं आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं क्या उन्हें आज अपने हरिद्वार में हुए रोड शो में भीड़ को एकत्रित करने का जो जिम्मा उन्होंने अपने स्थानीय नेताओं को सौपा था, क्या केजरीवाल को उनपर भरोसा नही था। इसीलिए वह अपने साथ दिल्ली के कार्य कर्ताओं को बसों में भरकर हरिद्वार साथ लाए, यही नहीं हरिद्वार शहर से भीड़ न के बराबर थी इसलिए स्थानीय नेताओं ने आसपास के गांव देहात एवं दूसरे जिलों से बसों के द्वारा भीड़ को एकत्रित कर केजरीवाल के सामने अपनी लाज बचाने की कोशिश की भोला शर्मा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा आज सुबह सिडकुल स्तिथ होटल में बैठकर ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बैठक, सीधा संवाद की नोटंकी को भी नया जुमला बताया, हरिद्वार की जनता अबकी बार 2022 में इन जुमले बाजो की पार्टीयो को नकारने का मन बना चुकी है, जनता सब जानती है कि हरिद्वार में भाजपा सरकार में कितने विकास कार्य हुए उसकी हमें किसी को भी सबूत देने की आवश्यकता नहीं है सब धरातल पर जनता के सामने है, भोला शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी, पार्टी नहीं परिवार है संस्था नहीं संस्कार हैं हमारे यहां कार्यकर्ताओं को परिवार में रहकर संस्कार सिखाए जाते हैं, मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है, कि मैं प्रदेश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, आज भी जब मैं क्षेत्रवासियों के बीच जाता हूं तो छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता को कहते हुए यह नजर आते हैं कि मम्मी जो कोरोना काल में बीजेपी वाले अंकल आए थे हमारे घर सेनेटाइजर आदि देने के लिए वह बाहर आए हैं। तो मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैं एक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं जिसके लिए मुझे अपना परिचय देने की जरूरत नहीं पड़ती।

Related Articles

Back to top button