हरिद्वार

हरिद्वार में बड़ा हादसा, भाई को बचाने में दो सगी बहने गंगनहर में बही

सूचना पर एएसपी सदर व प्रभारी निरीक्षक रानीपुर पहुंचे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड जिले के हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दो सगी बहने अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में गंगनहर में बह गई। जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित छठ पूजा घाट पर आज सुबह स्नान के दौरान छोटे भाई के गंगनहर में डूबने से बचाने के लिए दो बहनों ने छलांग लगा दी। बताया जा रहा हैं कि दोनों बहने खुद तेज बहाव की चपेट में आने से गहरे पानी में समा गयी। घटना से घाट पर हड़कम्प मच गया। लोगों ने डूबते भाई को तो बचा लिया, लेकिन दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर एएसपी सदर, कोतवाली रानीपुर और बहादराबाद बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए गोता खोर टीम को सूचना दी। सूचना पर गोता खोर टीम ने दोनों बहनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लग सका है, घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तीन भाई बहन वंश उम्र 13 वर्ष, ईशा उम्र 14 वर्ष और मनीषा उम्र 15 वर्ष पुत्री राजेश निवासी मथुरा हाल सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार अपने मामा रवि के साथ आज सुबह भाई चारा पिकेट के पास छठ पूजा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान वंश तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगा। दोनों बहनों ईशा और मनीषा ने अपने भाई को डूबता देख उसको बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों बहने तेज बहाव की चपेट में आने से गहरे पानी में समा गयी। लेकिन आसपास के लोगों ने डूबते वंश को बचा लिया। उन्होंने बताया कि खोताखोर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Related Articles

Back to top button