कलियर: स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध मजार व कई अतिक्रमण ध्वस्त
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत पिरान कलियर में बुधवार सुबह प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार सहित कई अस्थायी निर्माणों को प्रशासनिक टीम ने जेसीबी की मदद से हटवा दिया।

कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है, ऐसे में किसी भी प्रकार का कब्जा या अवैध निर्माण बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, गंगनहर इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, नायब तहसीलदार प्रवीण त्यागी, यूसुफ अली, लेखपाल गुलाबसा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।











