बसपा को लगा बड़ा झटका, दो बार बसपा पार्टी से जिला पंचायत रहे विजेंदर चौधरी ने थामा कांग्रेस का दामन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। चुनाव आयोग के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों मे सरगर्मियां भी तेज हो गई है। वही इसका असर लक्सर में भी देखने को मिल रहा है। लक्सर विधानसभा क्षेत्र से दो बार के बसपा पार्टी से जिला पंचायत रहे विजेंदर चौधरी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बसपा पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने बसपा पार्टी पर तंज कशते हुए कहा की मैं बसपा पार्टी को छोड़ कर अपने आप को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं जो एक दबाव की जंजीर थी जिससे में बंद मुक्त हुआ हूं।क्योंकि बसपा पार्टी संगठन से पार्टी बनी है लेकिन पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं थी। उन्होंने कहा जब किसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पर कोई समास्या आती है तो बहुजन समाज पार्टी में संगठित और संगठन कहने वाले व्यक्ति उसके साथ खड़े तक नहीं होते। उन्होंने कहा आज मैं कांग्रेस पार्टी में गया हूं जो देश की नंबर वन पार्टी है जो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने भाजपा पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा की जो पार्टी बनी हुई है वह सिर्फ धर्मों के ऊपर राजनीति कर रही है। ओर कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती है उन्होंने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जो उन्होंने उन्हें मौका दिया है। वह उस पर खरा उतरेंगे उन्होंने साफ तौर पर कहा की आने वाले (2022) के विधानसभा चुनाव में सरकार कांग्रेस की होगी।