बड़ी खबर: खंड शिक्षा अधिकारी के बाद 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, मचा हड़कंप
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड के जिले हरिद्वार में रिश्वतखोरी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं कुछ दिन पूर्व बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, तो वही कल देर शाम का ताजा मामला रुड़की क्षेत्र का आया है जहां एक डॉक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर ने सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर शिकायतकर्ता से पहले ₹30,000 की मांग की थी। बाद में सौदेबाजी के बाद ₹20,000 में बात तय हुई। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर डॉक्टर को ₹20,000 की रिश्वत लेते समय सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने रुड़की से एक डॉक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉ आभार सिंह उप जिला चिकित्सालय रुड़की में मेडिकल अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जिनके द्वारा शिकायतकर्ता से सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाने के आवाज में 30 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा डॉक्टर आभास सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा अपने सरकारी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ओर रातभर पूछताछ की गई, वहीं डॉक्टर के आवास पर देर रात तक तलाशी अभियान के चलते विभाग में हड़कंप मचा रहा











