हरिद्वार

उत्तराखंड राज्य से बड़ी खबर, रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगा कर्फ्यू

वेद प्रकाश चौहान सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य सरकार से बड़ी खबर सामने आई है, उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ़्यू के आदेश दे दिए हैं, कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए एतिहाती कदम उठाए। उत्तराखंड सरकार ने पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू को घोषणा कर दी। इस पाबन्दी के बीच रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। बताते चले कि पिछले दिनों उत्तराखंड में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है।यह मामला राजधानी देहरादून से सामने आया था, जहा स्वीडन से आईं एक देहरादून निवासी महिला मेे कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन की पहचान हुई थी।जिसके बाद उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की थी जो स्कॉटलैंड से लौटी थी। इस 23 वर्षीया महिला के खून की नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। विशेषज्ञों ने इसकी तीसरी लहर के फरवरी 2022 मेे आने की आशंका व्यक्त कि है।इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि समय रहते इसको रोकने के ठोस उपाय ना किए गए तो यह दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैलता सकता है।

Related Articles

Back to top button