बड़ी खबर: लक्सर में पेशी के दौरान हुए गोलीकांड में, एक एसआई सहित दो कांस्टेबल निलंबित
हरिद्वार एसएसपी सख्त, लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में 24 दिसंबर को न्यायालय में पेशी के दौरान ब्रिज पर हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर तुरत कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एक एसआई सहित दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने निलंबित कर दिया है और घटना के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग करते हुए मुलजिम विनीत त्यागी को गोली मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए थे। वहीं एसएसपी हरिद्वार ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए घटनाक्रम की गहन जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि पेशी के दौरान सुरक्षा मानकों में कहां और किस स्तर पर चूक हुई। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, पुलिस महकमे में इस कार्रवाई को कड़ा और अनुशासनात्मक कदम माना जा रहा है।











