देहरादून

यातायात पुलिस दून की सतर्कता से पकड़ी जा रही राज्य से बाहर हुई चोरी की बाईकें

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (247)
(राजेश कुमार) देहरादून। पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार के निर्देशन में शहर क्षेत्र की कुशल यातायात व्यवस्था तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ यातायात पुलिस द्वारा सतर्क निगरानी से राज्य से बाहर हुई चोरी की बाईकें भी पकड़ी जा रही है। यातायात पुलिस देहरादून को एक माह में तीन बाईकें पकड़ने में सफलता मिली है। जिस क्रम में कल वीरवार को उ0नि0 सीपीयू ताजबर सिंह चकराता रोड पर यातायात संचालन में तैनात थे। जिनके द्वारा घण्टाघर से बिन्दाल, चकराता रोड की ओर आ रही बाईक को रोका तो देखा गया कि वाहन पर एचएनएसपी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उक्त वाहन पर यूपी12एएफ-9162 की मॉडिफाईड नम्बर प्लेट पर संदेह होने की स्थिति मे उनके द्वारा जब वाहन चालक से वाहन के कागजात मांगे गए तो वाहन चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। जिस पर संदेह की सूई ओर बढ गयी, उ0नि0 ताजबर सिंह द्वारा वाहन के चैसेस नम्बर से वाहन का मूल नम्बर ज्ञात किया तो उस पर डीएल8एसबीजे-3709ब्लैक अपाचे जो को अजय क्वात्रा पुत्र सुरेश क्वात्रा निवासी सरकारी स्कूल लाल डोरा संत नगर कोमलपुर माजरा बोरारी होना पाया गया। उक्त वाहन नम्बर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया तो पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनका वाहन दिल्ली से चोरी हुआ था जिसमें उनके द्वारा दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज करवायी गई है। यातायात पुलिस देहरादून द्वारा बाइक के मूल मालिक को जब यह खबर दी गई तो खबर सुनते ही मूल मालिक द्वारा यातायात पुलिस देहरादून का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इससे पहले भी यातायात पुलिस देहरादून के उपनिरीक्षक शशिभूषण द्वारा बीती 19 अगस्त व 12 सितम्बर को भी चोरी की बाइक पकड़ी गई थी।

Related Articles

Back to top button