भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अपने-अपने किन गृह वार्डों में धराशाई हुए
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। नगर निगम का चुनाव परिणाम आने के बाद शहर के कई वरिष्ठ नेताओं की समीक्षा भी उनके गृह वार्ड से शुरू हुई है। गौरतलब है कि हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल अपने गृह वार्ड विवेक विहार में अपने प्रत्याशी सिद्धार्थ कौशिक को नहीं जिता पाई, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक भूषण विक्की ने जीत दर्ज की है। सब्जी मंडी मोती बाजार वार्ड में भाजपा के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा भी अपने प्रत्याशी विक्की आडवाणी को नहीं जिता पाए, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने जीत दर्ज की है। ऋषिकुल वार्ड में कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर का आवास है यहां से भाजपा पार्षद ललित रावत ने जीत दर्ज की है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद शर्मा का आवास इंदु एंक्लेव एंक्लेव में है यहां से भाजपा पार्षद एकता गुप्ता ने जीत दर्ज की है। पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा भी अपने गृह वार्ड में अपनी साख नहीं बचा पाए, यहां से भाजपा प्रत्याशी मुकुल पाराशर ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पालीवाल का आवास शिवलोक में है यहां से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल ने जीत दर्ज की है। खन्ना नगर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी का आवास है यहां से भाजपा प्रत्याशी मोनिका सैनी ने जीत दर्ज की है। मेयर टिकट के दावेदार रहे मनोज सैनी भी अपने गृह वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी की इज्जत नहीं बचा पाए यहां से सपना शर्मा ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा का आवास है यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित त्यागी ने जीत दर्ज की है। शहर में चर्चा है कि वार्ड में भाजपा प्रत्याशी रही विमला ढौंढियाल ने भाजपा के जिला पदाधिकारीयो और पूर्व पार्षद पर भी भीतर घात के आरोप लगाए हैं।