रुड़की

भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने नवीन जैन एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। भाजपा, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तहसील कैम्प कार्यलय बूथ-112 पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्र हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 128-वे संस्करण को सुना। मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने बात साझा कर परम् पवित्र महाकाव्य गीता जयंती कुरुक्षेत्र सम्पन्न मेले पर वक्तव्य दिया व मुख्यतः उत्तराखंड की भौगोलिक दृष्टि पर विचार ध्यानाकर्षण कराया। अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करने वाली प्रतियोगियों की सराहना की और राष्ट्रजन के विकास सम्बन्धी विषय पर विचार साझा किए, साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे।मन की बात कार्यक्रम सुनने उपरांत कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने विचार व्यक्त कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे महान संत व स्वच्छ छवि के धनी हैं,जो हमेशा राष्ट्रजन की सुख समृद्धि व देश के युवाओं को रोजगारपरक शक्ति प्रदान करना उनके भारत विकास 2047 विकसित भारत का जीता जागता उदाहरण है। इसी क्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने समस्त मन की बात कार्यक्रम में सहभागी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त कर कहा कि हमसब को मोदी जी के राष्ट्र जनहित मुद्दों का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर रामवतार,संजय सैनी, मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नीरज कपिल, अनुज आत्र्ये, अशोक कुमार, आशीष पंडित एड० आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button