हरिद्वार

सड़क पर गड्ढे या गड्ढे में सड़क, लोगो के लिए खतरा, कहा है अभियान

बहादराबाद थाना और स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाला रास्ता बदहाली के बहा रहा आंसू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गड्ढे मुक्त अभियान को लेकर सभी जिले के जिला अधिकारियों को गड्ढा मुक्त सडक को लेकर दिशा निर्देश दिए हुए थे जो कहीं ना कहीं ठंडे बस्ते में प़े नजर आ रहे हैं। जी हां मामला हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां एक किलोमीटर की सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है।

जहां हरिद्वार जिला अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को सख्त निर्देश देते हुए सड़कों से गड्ढा मुक्त और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ी तेजी से अभियान चलाया हुआ है तो वहीं बहादराबाद थाना और स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाली सड़क संबंधित विभाग की पोल खोल रही है।

शहर में चर्चा तो यहां तक है कि बहादराबाद थाना और स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने के लिए यह सड़क शरीर के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है, जी हां चर्चा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क यह अभी तक रहागीरो को पता ही नहीं चला है। चर्चा है कि बहादराबाद थाना, स्वास्थ्य केंद्र में लोगो को सड़क पर गड्ढे होने के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, जो कही न कही सम्बन्धित विभाग की लापरवाही की भी पोल खोल रही है।

सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि इस रास्ते से जिले के आला अधिकारी भी रोजाना गुजरते हैं, उसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है जो कहीं ना कहीं संबंधित विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

अब देखना यह होगा कि क्या जिला अधिकारी के आदेश गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर संबंधित विभाग द्वारा आदेश का पालन करते हुए सड़कों से गड्ढा मुक्त अभियान पूर्ण कर पाते है या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button