हरिद्वार

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में 2027 में बनेगी भाजपा की सरकारें: अनुराग ठाकुर

दिव्य प्रेम मिशन में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती, धामी सरकार की जमकर की तारीफ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। युवा सम्मेलन का आयोजन दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और युवा शामिल हुए। इस दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की। पश्चिम बंगाल में ईडी जांच प्रकरण को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी आने वाले चुनावों को देखकर बौखलाई हुई हैं। अगर वे मुख्यमंत्री होकर खुद संवैधानिक काम में बाधा डाल रही हैं तो इससे पता चलता है कि दाल में कुछ कल नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। वहीं मनरेगा योजना का नाम बदलकर जी राम जी किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो गरीब के नाम की राजनीति करता है और गरीब को राहत देने से ही आहत होती है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं 30वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘राष्ट्रीय युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही इस अवसर पर देश भर में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे युवाओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। पत्रकारों से अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश पंजाब सहित कई राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकारें बनेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि धामी सरकार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी भारत के युवाओं के साथ—साथ पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हमें यह समझाया है कि युवा ही राष्ट्र की आत्मा हैं और युवा ही समाज को आगे बढ़ाने अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा था कि “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” मुझे लगता है कि हमारे युवा इस संदेश को आत्मसात कर चुके हैं। आप सभी में जो जोश, जुनून और देशभक्ति की भावना है, वह भारत को एक विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और युवा शक्ति को सशक्त करने का यह प्रेरणादायक कार्यक्रम दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा कार्यों को पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. संजय चतुर्वेदी ने किया। उन्होेंने कहा कि सेवा प्रदान एवं समाज में आत्मनिर्भरता, संवेदना और सेवा संस्कार का विकास करना ही दिव्य प्रेम सेवा मिशन का उदेदश्य है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. आशीष गौतम जी ने कहा कि आज का दिन सेवा, संकल्प, प्रेरणा और ऊर्जा का दिवस है। उन्होंने कहा कि जब युवा चरित्रवान बनता है, तभी राष्ट्र महान बनता है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़कर एक सशक्त संस्कारवान और जिम्मेदार पीढ़ी के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि युवाओं का जाग्रत होना जरूरी है जब तक युवा जाग्रत नहीं होगा, तब तक देश जाग्रत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सनातन से जुडे हुए युगपुरूष स्वामी विवेकानंद जी देश के लिए प्रेरणास्रोत है। आज हम सब राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के माध्यम से सन्यास परंपरा के सनातन गौरव स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण कर रहे हैं। यह अवसर राष्ट्रीय युवा दिवस का भी है जो ऊर्जा से परिपूर्ण उन युवाओं को समर्पित है जिनके हृदय में सनातन संस्कृति और राष्ट्र उत्थान के भाव समाहित हैं। इस मौके पर देशभर से आये युवाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समाज सेवा और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकलप लिया। इस अवसर पर युवा मौर्चा भाजपा की नेत्री नेहा जोशी, विधायक विनोद कंडारी, विधायक आदेश चैहान, सहसंयोजक राघवेन्द्र सिंह, सेवा मिशन के मंत्री संतोष गुप्ता व ओमवीर सिंह, युवाशक्ति इकाई के राष्ट्रीय संयोजक राज सिंह, डिवाइन काॅलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राएं एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button