भाजपा ने विधायक मदन कौशिक को सौंपी बिहार चुनाव में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी
8 नवंबर को सीतामढ़ी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बनाए गए केंद्रीय प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को 12 विधानसभाओं का प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी विधायक मदन कौशिक पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उड़ीसा जैसे राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके हैं। हरिद्वार में अभी में लगातार पांचवीं बार विधायक हैं और उनके चुनावी मैनेजमेंट और रणनीति के पार्टी के बड़े नेता भी कायल हैं। उनके पास चुनाव लड़ने और लड़वाने का पिछले ढाई दशकों का एक लंबा अनुभव है। इस बार भी जब बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर चल रहा है तो पार्टी के रणनीतिकारों ने विधायक मदन कौशिक पर भरोसा जताया है। और खास बात यह है कि यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से सौंपी गई है। वही विधायक मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे, और दिनांक 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक बिहार में रहकर ही पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे।











