रुड़की

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई, कहा पांच वर्षों में होगा दुगना विकास

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा की राजग की सरकार होने के बावजूद सभी दलों के सहयोग से भारत में विकास के नए आयाम दिखाई देंगे और पिछले दस सालों में जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है, उससे दोगुना विकास आगामी पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री से भेंट कर उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके दीर्घायु की कामना कर प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नीति को लेकर जो कार्यक्रम कर रहे हैं, उससे अल्पसंख्यकों में नई आशा जागृत हुई है तथा लोकसभा चुनाव में भी पहले से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग, हर धर्म और हर जाति के लिए रात-दिन प्रयासरत रहते हैं जो उनका दैनिक दिनचर्या का मूल है। नए मंत्रिमंडल के गठन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि तमाम सहयोगी दलों को पूर्ण रूप से साथ लेकर जो मंत्रिमंडल की आकाशगंगा तैयार की है वह सराहनीय व स्वागत योग्य है। जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विरुद्ध कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा जो भ्रामक प्रचार किया गया, अल्पसंख्यक समाज उससे अल्पसंख्यक समाज भ्रमित नहीं हुआ और भविष्य में भी नहीं होगा। देश के अल्पसंख्यक समुदाय प्रधानमंत्री के विकास रथ में बराबर के भागीदार हैं। इस अवसर पर जमाल अहमद सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासनकाल को ऐतिहासिक बताते हुए सबका साथ, सबका विकास बताते हुए विकास की अवधारणा को पूर्ण करना बताया।

Related Articles

Back to top button