स्वामी यतीश्वरानंद को लगातार तीसरी बार हरिद्वार ग्रामीण सीट से टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद को भाजपा विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इक्कड कला गांव में मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर किसान मोर्चा से जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि “विकास पुरुष स्वामी यतीश्वरानंद जी को एक बार पुनः हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में विकास की गंगा बहा दी गई है और अनेक महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से उन्होंने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री के पद को सुशोभित किया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से स्वामी के साथ हैं। सौरभ शर्मा के अनुसार स्वामी यतीश्वरानंद के कार्यकाल में गांव गांव ने सड़को का जाल बिछा है। गांवो के अंदर इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाकर कीचड़ वालो रास्ते से मुक्ति दिलाने का कार्य क्षेत्र के विधायक ने किया है। इस अवसर पर प्रधान अरविंद कुमार, राम सिंह ज्वेलर्स से सौरव शर्मा, ज्वेलर्स महावीर कश्यप, सत्य कुमार, चन्द्रकिरण सिंह, सुशील कुमार, महावीर सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।