हरिद्वार

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय बधिर दिवस रैली 24 को, प्रदेश भर के मूक बधिर करेगे प्रतिभाग

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। प्रदेश के मूक बधिर एकजुट होकर 24 सितंबर रविवार को हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के अंतर्गत एक दिन की जागरूकता रैली हरिद्वार में मनाएंगे और अपने हको की आवाज उठाएंगे। जागरूकता रैली चंद्राचार्य चौक से सुबह 12 बजे निकलेगी और शिवमूर्ति चौक पर समाप्त होगी। प्रदेश के रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर, जसपुर, चमोली, किच्छा आदि शहरों से मूक बधिरजन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने दी है। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि रैली में मूक बधिर साइन लैंग्वेज का जमकर प्रयोग करेगे ताकि इसे राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिल सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 1958 में विश्व बधिर संघ (डबल्यू एफ डी) ने इसकी शुरुआत की ओर संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त इस गैर सरकारी संगठन के 130 देश सदस्य है।
संदीप अरोड़ा ने कहा कि डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र समूह और सक्षम जिला हरिद्वार कार्यक्रम की सहयोगी है और प्रदेश के कई जिलों के मूक बधिर संगठन भी समर्थन में है। डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाया है और यह पूर्व सहपाठी छात्र कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पूर्व छात्रों जितेंद्र वीर सैनी, सत्यप्रकाश, सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान और कुलदीप सिंह राजयान ने एक बैठक का आयोजन भी किया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मूक बधिरजन हमारे मेहमान है। वरिष्ठ पूर्व छात्र सत्यप्रकाश ने कहा कि सभी मूक बधिर मेहमानो के लिए शिवमूर्ति गली जस्सा राम रोड स्थित देव मंदिर खन्ना आश्रम मे सुबह सूक्ष्म जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button