रुड़की

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, एसपी देहात ओर पूर्व मेयर ने रक्तवीरों का किया सम्मान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रामनगर स्थित गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने संगठन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे जनहित में किया गया महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कार्य बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने रक्तदान करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य बड़ा ही पुनीत कार्य है और इससे जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त की आवश्यकता की पूर्ति होती है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सरकार की ओर से फ्री ऑफ कॉस्ट ब्लड दिया जाता है, इसलिए हमारी संस्था साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। रक्तदान महादान है और ऐसा करने से हम अनेकों बच्चों को जीवन बचा सकते हैं। संस्था के सतनाम सिंह व अमनदीप ने कहा की शहीदी पर्व की शुरुआत पर हम प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर करते हैं। गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे की याद में यह शिविर लगाया जाता है। संगठन सचिव शिल्पी सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए, इससे किसी को जीवन तो मिलेगा ही साथ ही हमें पता भी चल जाता है कि शरीर में कोई रोग तो नहीं है। इस मौके पर राजेश तिवारी, अजीत सिंह, अनुज शर्मा, अमनदीप सिंह, राजीव चौधरी, अनिकेत पाल, अंकित कुमार, दीपा, सन्नी, सिमरनजीत सिंह, हिमानी, रजनी तथा निखिल सेठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अतिथियों द्वारा रक्तवीरों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

Related Articles

Back to top button