हरिद्वार

वरिष्ठ पत्रकार स्व. वेद प्रकाश की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 10 जनवरी को

रजक समाज के सैकड़ों लोगों ने एक बैठक कर रक्तदान शिविर को लेकर की चर्चा, लोगों से की रक्तदान करने की अपील

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में बैरागी कैम्प स्थित धोबी घाट पर रजक समाज के सैकड़ों लोगों ने एक बैठक का आयोजन कर हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी वेद प्रकाश चौहान की पुण्य स्मृति में 10 जनवरी 2025 को रक्तदान महादान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने और रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर रजक समाज के शिरोम‌णि हरीश चन्द व रमेश चन्द ने संयुक्त रूप से कहा कि स्व. वेद प्रकाश चौहान जी ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है। उनके द्वारा किए गए समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज के हर परिवार के लिए हर तरह से मदद की थी। समाज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनसमाज से रक्तदान करने की अपील की है। इस मौके पर पंजाब केसरी हरिद्वार जनपद के ब्यूरो प्रमुख, शहर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब सदस्य, महालक्ष्मी व्यापार मंडल के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि आगामी 10 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वेद प्रकाश चौहान पिता जी की प्रथम पुण्यतिथि है। उनकी इस पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक, समाजसेवी रजत चौहान ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री वेद प्रकाश चौहान बड़े पापा जी ने अपनी सशक्त लेखनी द्वारा समाज की कई कुरीतियों को उजागर किया। कई गरीब व असहाय लोगों की मदद की। वह गरीबों और असहाय लोगों के सच्चे मददगार थे। उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे हमारे व परिवार के दिलों में एक मार्गदर्शक के रूप में सदा जीवित रहेंगे। रजक समाज के सैकड़ों लोगों ने एक बैरागी कैम्प स्थित घाट पर एक बैठक का आयोजन कर समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान करने की अपील की है। इस मौके पर हरीश चन्द, रमेश, मनोज चौहान, पंकज चौहान, बलवीर ‌सिंह चौहान, राकेश चौहान, ऋषभ चौहान, राजू, सतीश कुमार, सोनू, विनीत आदि मौजूद रहे।

Oplus_16908288

Related Articles

Back to top button