हरिद्वार

रक्तदान शरीर के लिए बहुत आवश्यक है: डा० विशाल गर्ग

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से रक्तदान शिविर व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। हरिद्वार ट्रांसपोर्टग् वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी, सेक्रेटरी नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा, नरेश स्वामी, सूरजभान शर्मा, उम्मीद चौधरी, निहाल सिंह, कमल शर्मा, देवेंद्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, राखी सजवान, विपिन शर्मा आदि शिविर में मौजूद रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ और चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों की निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचाई जा सकती है। बल्कि यह हमारे अपने शरीर के लिए भी फायदेमंद है। डा.गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। इसके अलावा रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है और इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान करने के लिए आगे आएं और दूसरों की जान बचाने में मदद करें।

Related Articles

Back to top button