हरिद्वार

रक्तदान महादान: हरिद्वार भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

शिविर में रक्तदाताओ ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में रविवार को भारत विकास परिषद् देवभूमि शाखा के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र भगत सिंह चौक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एवं गणमान्य लोगों ने बहुत ही उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर भाग लिया।। वहीं शिविर का शुभारंभ परम पूज्य स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा उनके आशीष वचनों के साथ संपन्न हुआ।। शाखा संरक्षिका श्रीमती कमला जोशी, डॉ विशाल गर्ग, श्रीमती नरेश रानी गर्ग, एडवोकेट ललित मिगलानी, मधुर वासन, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती रत्नेश गौतम आदि ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। शिविर में शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी, शाखा सचिव श्रीमती शिवानी गौर, महिला संयोजिका श्रीमती उषा श्रीवास्तव, कृष्णा शर्मा, श्रीमती सुनीता जोशी, एकता मलन, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती मधु उपाध्याय, श्रीमती वंदना, नितिन मिश्रा, श्रीमती ममता कंसल, अनुराग कौशिक, सुखबीर सिंह, संदीप खन्ना, योगेश अरोड़ा आदि का सहयोग रहा। रक्तदाताओं में पूनम अरोड़ा, दीपांकर भारद्वाज, आर्यन नाथ, विकास कुमार, राहुल, हर्ष, तरुण जोशी, कृतिका, अंकुर, दीपक नेगी, अर्जुन श्रीवासतव आदि रक्तदाताओं ने शिविर का शुभारंभ किया।।शिविर में १०० से ज्यादा रक्तवीरो ने रक्तदान किया। जिसमें हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का विषेश सहयोग रहा। शिविर में सरोज कुमार, लज्जाराम शर्मा, सुधीर जोशी, उमेश शर्मा, मनोज शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेंद्र भारद्वाज, विनोद चौधरी, रमेश शर्मा, निहाल सिंह, नरेश स्वामी, कृष्ण पुनिया, हरिओम शर्मा, प्रीतम शर्मा, जी का सहयोग रहा। शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी ने बताया कि रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों की मदद करने में अहम योगदान रहता है। हम सभी को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का भी संचार होता है। भारत विकास परिषद् द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। शिविर का संचालन जीवन धारा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से किया गया।

Related Articles

Back to top button