केदारनाथ धाम हेली सेवा के लिए केवल आईआरसीटीसी के जरिये ही करें बुकिंग: सीओ एसटीएफ
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। 10 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो गयी है ,तो वहीं इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ भी हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वालो के खिलाफ सक्रिय हो गयी है। गत वर्ष हेली सेवा के नाम पर कई लोगो को चुना लगाने वाले साइबर ठगो के खिलाफ एसटीएफ़ उत्तराखंड ने इस वर्ष जहां ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये नज़र रखनी शुरू कर दी है तो वहीं सीओ एसटीएफ़ अंकुश मिश्रा द्वारा आम जनता के नाम अलर्ट संदेश जारी करते हुए केवल आईआरसीटीसी के जरिये ही हेली सेवा बुक करने का आवाहन किया है।
सीओ एसटीएफ अंकुश मिश्रा ने ऑनलाइन वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा में हेली सेवा का लाभ लेने के लिए केवल आईआरसीटीसी ही ऑफिसियल पार्टनर है जिनकी वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से आम जनता केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुक के लिए टिकट बुक कर सकते है। उन्होंने आम जनता से आवाहन किया है कि वह ऑनलाइन किसी भी विज्ञापन, व फेक वेबसाइट के झांसे में न आये। उनके द्वारा फेसबुक विज्ञापन पर व्हाट्सएप्प एपीआई दिया जाता है,जहां आम जनता द्वारा फॉर्म भर अपना आधार कार्ड साइबर ठगों से साझा किया जाता है,जिनके द्वारा फ्रॉड में उनका इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि आम जनता से अनुरोध है कि वह केवल आधिकारिक साइट आईआरसीटीसी के माध्यम से ही टिकट बुकिंग करे व ऐसी किसी भी फर्जी साइट संज्ञान मे आने पर उत्तराखंड पुलिस से संपर्क करे व उन्हें सूचित करें,पुलिस द्वारा ऐसी नकली वेबसाइट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लॉक किया जाएगा।