लक्सर

पढ़ाई से ऊबे चार नाबालिग दोस्त घर से निकले, पथरी पुलिस ने अंबाला से सकुशल बरामद किया

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। थाना पथरी क्षेत्र से लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए अंबाला कैंट से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2025 को ग्राम अलावलपुर निवासी शहजाद पुत्र मंजूर ने थाना पथरी में तहरीर दी कि उसका 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र अपने तीन अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ घर से बिना बताए चला गया है। बच्चों के देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजन घबरा गए। तहरीर के आधार पर थाना पथरी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर नाबालिग बच्चों की तलाश के कड़े निर्देश दिए। पथरी पुलिस ने संभावित स्थानों पर छानबीन करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि चारों नाबालिग अलावलपुर स्थित मदरसे में एक साथ पढ़ते थे और पढ़ाई में मन न लगने के कारण बिना बताए ऐथल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर निकल गए थे। किसी भी बच्चे के पास मोबाइल फोन न होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिससे परिजन और अधिक चिंतित थे। लगातार मैनुअल पुलिसिंग और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने बच्चों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें अंबाला कैंट से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से खुश होकर परिजनों ने थाना पथरी पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, महिला उप निरीक्षक शाहिदा परवीन, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी और महिला कांस्टेबल रजनी बिष्ट शामिल रहीं।

Related Articles

Back to top button