
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। समर्पण श्री फाउंडेशन समिति द्वारा एकदिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रुक्मणि राम ट्रस्ट विष्णु गार्डन में आयोजित इस शिविर में गुर्दा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक वैद्य अभिषेक सक्सेना एवं वैद्य भानुप्रिया कौशिक ने गुर्दे से संबंधित बीमारी के रोगियों की चिकित्सा की। शिविर में गुरुकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के पंचकर्म विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने रोगियों का आयुर्वेद की विशेषताओं को बताया और इनसे होने वाले लाभ को आमजन तक पहुंचाया। वैद्य अभिषेक सक्सेना एवं वैद्य भानुप्रिया ने बताया कि आयुर्वेद के क्षेत्र में इस प्रयास से हजारों की संख्या में गुर्दे से बीमार रोगी लाभ उठा रहे हैं।
शिविर को सफल बनाने में पैथोलॉजिस्ट गोविंद मनराल, बीएएमएस छात्रा ईशा, आयुर्वेद के संचालक अजय कुमार, सहकर्मी मुस्कान शर्मा आयुर्वेद से एक्जीक्यूटिव पंकज शर्मा आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया।