हरिद्वार

Breaking: खानपुर विधायक उमेश शर्मा को पुलिस ने रोशनाबाद कोर्ट में किया पेश

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है, जहां खानपुर विधायक उमेश शर्मा को रुड़की पुलिस ने रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया है। मामला रविवार की शाम का है, जहां पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय में अंधाधुन गोलियां चलाई गई थी। हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर आज सोमवार दोपहर को ही रोशनाबाद कोट में पेश कर माननीय न्यायालय ने पूर्व विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी अपना आपा खो बैठा, ओर अपनी पिस्टल लहराते हुए पूर्व विधायक के कार्यालय जाने को लेकर आड़े रहे। वहीं जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली पुलिस ने खानपुर विधायक को रविवार को ही हिरासत में लेकर पूरी रात कोतवाली में बैठाए रखा। सोमवार को दोपहर को रुड़की सिविल अस्पताल में मेडिकल कराकर खानपुर विधायक उमेश शर्मा को रुड़की कोतवाली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया है।

Related Articles

Back to top button