राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र “कलयुग दर्शन” ने किया श्रेष्ठ शिक्षार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
छात्र-छात्राओं, समाजसेवी, डॉक्टर, किन्नर और पत्रकारों को किया सम्मानित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र कलयुग दर्शन ने श्रेष्ठ शिक्षार्थी सम्मान समारोह का रविवार को आयोजन किया। जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले भिन्न-भिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे समाजसेवी, डॉक्टर, किन्नर और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे महंत शुभम गिरी, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, नगर निगम महापौर किरण जैसल, त्रिलोक चंद पर्यावरण मित्र, नरेश गिरी नगर निगम ब्रांड एंबेसडर, रश्मि चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी, मोनिका किन्नर वरिष्ठ समाजसेवी, हाजी कासिम वरिष्ठ समाजसेवी, इसरार सलमानी वरिष्ठ समाजसेवी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ज्ञान प्रकाश पांडे, रजत चौहान संपादक हरिद्वार की गूंज, जिला अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रमोद गिरी, मनोज कश्यप कोषाध्यक्ष, करुणा चौहान संगीत टीचर ओर शंकर लाल प्रजापति अतिथियों ने छात्र छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इन छात्र छात्रों को प्रथम शर्मा कक्षा 12, आराध्या राठौर कक्षा 12, सिद्धि कपूर कक्षा 12, अन्नया कुकरेती कक्षा 10, अनुश्री कक्षा 10, नवनी खंडेलवाल कक्षा 10, सौरव छाबड़ा कक्षा 10, आदित्य राज कक्षा 10, वैष्णवी राणा कक्षा 10, मान्या सिंह कक्षा 10, नव्या पूरी कक्षा 10, शुभंकर शर्मा कक्षा 12, यशराज कक्षा 12, मानवी चौहान कक्षा 12, अंकित बिष्ट ओर अरसी सक्सेना सम्मानित किया गया।