उत्तरप्रदेश धर्मांतरण मामले में दून पुलिस ने राजधानी में 5 लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, युवतियो पर जबरन धर्म बदलवाने के प्रयास
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। यूपी एटीएस द्वारा उत्तरप्रदेश में संचालित धर्मांतरण रैकेट का खुलासा करते हुए उसके देहरादून कनेक्शन का खुलासा किया है, जिसमे एटीएस द्वारा देहरादून के सहसपुर निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का दून कनेक्शन निकलने पर दून पुलिस द्वारा छानबीन करते हुए युवतियो को इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रलोभन व दबाव बनाकर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने वाले 5 अभियुक्तो को एसटीएफ़ उत्तराखंड के साथ संयुक्त कार्यवाही में चिन्हित कर उनके खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दून पुलिस द्वारा रानीपोखरी निवासी एक युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दून पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में गिरोह द्वारा धर्मांतरण का शिकार बनाई जा रही अन्य राज्यो की 5 और युवतियो को भी चिन्हित किया है।
आज अपने कार्यालय में दून पुलिस कप्तान अजय सिंह व एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बताया कि कल गुरुवार को यू0पी0 ए0टी0एस0 द्वारा उनसे आगरा में धर्मांतरण का रैकेट संचालित होने के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने व उसमे राजधानी के सहसपुर के शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान को पूछताछ हेतु गिरफ्तार करने की जानकारी दी व मामले में कुछ इनपुट्स दिए गए। अजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि सहसपुर निवासी अब्दुल रहमान पूर्व में हिन्दू था व वर्ष 2014- 15 में अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बना था और उसके खिलाफ यूपी एटीएस द्वारा पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभियुक्त से पूछताछ में सोशल मीडिया से धर्मांतरण का रैकेट संचालित किए जाने के इनपुट पर एसटीएफ व एसपी देहात के नेतृत्व में गठित दून पुलिस की एक टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर कुछ संदिग्ध आईडी चिन्हित की व उन्हें ट्रैक डाउन कर उक्त आईडी से जुड़ी हुई 5 युवतियो,1 गोवा, 2 यूपी व 2 दिल्ली की निवासी, की जानकारी जुटाई जिनको अभियुक्तो द्वारा किन्ही न किन्ही तरह का प्रलोभन देकर, झांसा देकर व दबाव बनाकर धर्म बदलने को धमकाया जा रहा था।
अजय सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उत्तराखंड से सम्बन्धित इन्टाग्राम आईडी की जानकारी करने पर रानीपोखरी क्षेत्र की एक युवती की जानकारी जुटाई। जांच में उक्त युवती का धर्मांतरण के आरोप में एटीएस यूपी द्वारा पकड़े गए अभियुक्त अब्दुल रहमान से कनेक्शन जुड़े होने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त युवती से पूछताछ कि तो उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर सक्रिय गिरोह द्वारा धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाए जाने की बात प्रमाणित की। वहीं युवती के परिजनों द्वारा भी बीते कुछ समय से युवती द्वारा परेशान व अपना फोन घरवालों से छिपाकर किसी से बात करने व पूछने पर कुछ मुस्लिम युवकों व युवती द्वारा विवश करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। युवती के पिता द्वारा मामला सामने आने पर थाना रानीपोखरी में उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व पुलिस द्वारा 5 संदिग्ध अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं अजय सिंह ने मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ व दून पुलिस द्वारा मामले में उक्त युवती व संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी के साथ 5 और युवतियो के संपर्क में होने के चलते टीमो को उन युवतियो की जानकारी के लिए रवाना किया गया है। दून पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में धर्मान्तरण के साथ-साथ अवैध फंडिंग से सम्बन्धित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।