पिरान कलियर

पुल की टूट चुकी एप्रोच दुरुस्त, सभासद नाजिम त्यागी बने राहत का सहारा

स्टील गार्डर पुल से हटे खतरे के हालात, आवागमन हुआ सुरक्षित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के स्टील गार्डर पुल पर लंबे समय से लटक रहा खतरा आखिरकार टल गया है। क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देने वाले सभासद नाजिम त्यागी के आग्रह और सक्रिय प्रयासों के चलते पुल की जर्जर एप्रोच स्लैब की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रोजाना हजारों लोगों को राहत मिलेगी। टूटी एप्रोच लंबे समय से दे रही थी हादसे का संकेत पुल के दोनों ओर एप्रोच स्लैब पूरी तरह उखड़ चुकी थी, लोहे की सरिए बाहर आ गई थीं और रात के समय सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नहीं थी। लोगों ने कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, परन्तु कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभासद नाजिम त्यागी ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और ब्रिडकुल के उप महाप्रबंधक अजय कुमार एवं जेई पंकज सैनी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। निरंतर प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि ब्रिडकुल द्वारा ठेकेदार को आवश्यक निर्देश जारी किए गए और मरम्मत कार्य तेज गति से शुरू हो चुका है। मौके पर उपस्थित सभासद अमजद मालिक, समाजसेवी इसरार शरीफ, दानिश त्यागी, शहयाद मास्टर और अन्य लोगों ने कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि नाजिम त्यागी लगातार दबाव न बनाते, तो यह काम शायद और महीनों लटका रहता।

Related Articles

Back to top button