बसपा कायकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बसपा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया है कि उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक धार्मिक स्थल को लेकर निंदनीय घटना घटी है जिसमें कई लोगों की जाने चली गई और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने गहरी चिंता व्यक्त की है साथ ही कहा की यदि उत्तराखंड सरकार समय रहते सतर्क रहती तो इस घटना को रोका जा सकता था जो नहीं हुआ उन्होंने मांग की है कि इस हिंसक घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए वही अमन चैन कायम रखने की कार्रवाई की जाए जिससे निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके और भारत के संविधान पर सभी का विश्वास कायम रहे। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद सहित काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।