रुड़की

गंगा तट पर भरत मिलाप के बाद बीटी गंज रामलीला का हुआ समापन

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित 106-वीं भव्य रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन गंगा तट पर भरत मिलाप की बहुत सुंदर झांकियां दिखाई गई। भगवान श्रीराम से भरत का बड़े भावुक मन से मिलन हुआ। श्रीराम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान से भरत जी की मिले।

इस दौरान भक्तजनों तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा जय श्री राम के नारे से वातावरण राम मय हो गया। इसके पश्चात रात्रि भगवान श्रीराम का अयोध्या नगरी में राजतिलक किया गया।गुरु वशिष्ट जी ने भगवान श्रीराम का राजतिलक किया और उन्हें राजमुकुट पहनाया।इस दौरान आरती की गई।

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह, समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल, सतीश सैनी, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी, अरविंद कश्यप, मनोज अग्रवाल, नवनीत गर्ग, शिवम अग्रवाल पार्षद, प्रदीप परुथी, विशाल गुप्ता, दीपक तायल, शशिकांत अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button