पिरान कलियर

नगर पंचायत पिरान कलियर में 20 करोड़ 18 लाख का बजट स्वीकृत, विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। शुक्रवार को नगर पंचायत पिरान कलियर सभागार में अध्यक्ष श्रीमती समीना की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 20 करोड़ 18 लाख रुपये के बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। साथ ही, नगर पंचायत की आय बढ़ाने और विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर चर्चा की गई। बैठक में पार्क, पार्किंग और जल निकासी के लिए नालों के कार्यों को विशेष रूप से प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नगर के रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया है। साथ ही, नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विचार किया गया, जिसमें पार्क और पार्किंग की सुविधाओं का विस्तार भी शामिल है।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद, एवं सभासद अमजद मलिक, दिलबाग अली, नाजिम प्रमुख, राशिद अली, गुलफाम साबरी, डॉक्टर शहजाद अली, दानिश सिद्दीकी, जावेद अली, सत्तार अली, इसरार शरीफ, रहीस अहमद, अलीम मलिक सहित नगर पंचायत का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button