हरिद्वार

बुग्गावाला पुलिस ने चलाया कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान, क्षेत्रवासियों को किया जागरूक

नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) बुग्गावाला/भगवानपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर सतर्क किया जा रहा है, लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है, जिससे कोरोनावायरस को रोका जाए। आज उसी क्रम में जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुग्गावाला थाना क्षेत्र में कोरोना बचाओ जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही कोरोना नियमो का उल्लंघन कर रहे लोगों को मास्क बांटे। थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों व दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बार-बार हाथ धोए व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसी के साथ-साथ पुलिस ने सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने कि अपील की। अभियान में का० अखिलेश तिवारी, का० मौ. इमरान, का० विजयपाल, सन्दीप आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button