हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा पैनी नजर बनाए रखी है। जिससे आगामी चुनाव को सम्पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का अहसास भी करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यावेक्षण मे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराने के लिए आज थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा निम्न अभियुक्तगण को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है, जिसमे कुशल पाल पुत्र महेंद्र निवासी गोमती पुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार व पपलेश पुत्र श्यामलाल निवासी मुजाहिद पुर थाना बुग्गावाला हरिद्वार को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया। वहीं बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त के साथ-साथ अपनी पैनी नजर बनाए रखी है, उन्होंने बताया कि पुलिस आलाधिकारियों के आदेशानुसार थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर चेंकिग अभियान भी चलाया जा रहा है ओर साथ मे कोविड-19 को लेकर भी पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा, जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकें। बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया की आज गुंडा एक्ट के तहत दो लोगो को जिला बदर भी किया गया है। ओर आगे भी पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगो को चुनाव सम्बंधित जागरूक किया जाएगा।