मंदिर व गंगा घाट की सफाई कर पुलिस कप्तान ने आम जनता को तीर्थ स्थलों की पवित्रता व स्वच्छता बनाये का दिया सन्देश
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) ऋषिकेश। आज मकर सक्रांति के पर्व पर सुबह से ही ऋषिकेश के निकट गंगा घाट व उसके आसपास के मंदिरों का अलग ही नजारा था,जब पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह अपनी ऋषिकेश पुलिस टीम व वर्तमान मे पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु जवानों व स्थानीय लोगो के साथ गंगा घाट व मंदिर की सफाई करने पूरी तैयारी संग घाट पर उतरे। देश दुनिया के भ्रमण व आस्था का केन्द्र ऋषिकेश पर्यटन व योग नगरी के रूप से विख्यात है किंतु आस्था की आड़ में गंगा व उसके घाटों के किनारे गंदगी के नाम पर चिंता के फेहरियत में अव्वल स्थानों में है। पुलिस कप्तान के तौर पर अजय सिंह द्वारा लॉ एंड आर्डर बनाये रखने को प्रतिबद्धता के इतर आम जनता व पर्यटकों को मंदिर व गंगा की पवित्रता बनाये रखने का संदेश देने को आज अपनी टीम संग गंगा घाट की सफाई की।
सफाई अभियान के दौरान दून पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो तथा व्यापारी वर्ग को साथ लेकर गंगा तटों पर आने वाले पर्यटको तथा आम जनमानस के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हुए गंगा घाट पर आरती करने आने वाले श्रद्धालुओं को माँ गंगा की पवित्रता को बनाये रखते हुए गंगा घाटों पर गंदगी न फैलाने का निवेदन किया। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वह स्वयं भी गंगा व मंदिरोंकी सफाई का ध्यान रखे व और लोगो को भी जागरूक कर स्वच्छ भारत के निमार्ण में अपना सहयोग देने को कहा।
उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर स्वच्छता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को साथ जोड़ते हुए आमजन मानस के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
इस दौरान उनके द्वारा टीम संग ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित भगवान राम के 150 वर्ष पुराने श्री रघुनाथ मंदिर में भी सफाई अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण मंदिर परिसर की सफाई व धुलाई की। सफाई अभियान के पश्चात पुलिस कप्तान द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ माँ गंगा की आरती कर पूजा अर्चना करते हुए सभी की खुशहाली की कामना करते हुए माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया व सभी को प्रसाद वित्रित किया गया।
पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस टीम के साथ माँ गंगा की सफाई के अभियान का श्री गंगा सभा द्वारा स्वागत व सराहना करते हुए उन्हें रुद्राक्ष की माला तथा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।