कैबिनेट मंत्री द्वारा पथरी में 496 लाख रुपए पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास
दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। ग्रामीण पथरी में पिछले कई वषों से पानी की दिक्कतों का सामना करते चले आ रहे थे, पथरी गांव में स्थित बस्ती (नम्बर-1) में 300 परिवार रहते है, जिनके लिए सिर्फ उनके पीने के लिए दोनो समय 1 घंटे सुबह और 1 घंटे शाम को एक टैंक से पानी की पूर्ति नहीं हो पाती थी, इस सप्लाई में आए दिन उसका बोर पंप हमेशा जल जाता था, जिसे बनने में एक सप्ताह लगता था, जिससे गांव वालो को पीने के पानी के लिए दूसरो के दरवाजे बाल्टी पानी भर कर अपने घर के जरूरतों को पूरा करते थे, पिछली योजना में जो प्रधान थे मंजू देवी पत्नि रविंदर सिंह थे, वो कभी गांव की तरफ न देखते थे, न ही किसी गांव वालो की सुनवाई करते थे, जिससे गांव के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता था उनसे अपनी दिक्कतें कहते कहते थक गए थे, इसी लिए लोगो ने उनसे कहना बंद कर दिया। उन्हीं दिक्कतों को देखते हुए, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने आज गांव वालो के दिक्कतों को देखते हुए, आज आदर्श टिहरी नगर में पेय जल के लिए 496 लाख रुपए योजना का शिलान्यास किया, जिसमे गांव वालो के चेहरे में खुशियां देखने को मिला, जिसमे गांव के लोग शामिल हुए, हुकुम सिंह रावत, बलवंत पवार, रवि गुसाईं, मुरारी डंगवाल, बृजेंद्र चमौली, धीरज बिस्ट, जगवीर रावत, सुरवीर सिंह रावत, डा०रमेश पोखरियाल इस समारोह में शामिल हुए।