रुड़की

कोर यूनिवर्सिटी में पूर्व रजिस्ट्रार डॉक्टर मनीष कुमार माथुर की स्मृति में रक्तदान कर किया जीवन बचाने का आह्वान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एनएसएस यूनिट सीओएआरयू रेड क्रॉस सोसाइटी और सीएमसीएएच द्वारा कोर यूनिवर्सिटी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोर यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार डॉक्टर मनीष कुमार माथुर की पावन स्मृति में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। संस्था की प्रगति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अमूल्य योगदान के लिए समर्पित इस रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें नमन कर उनकी दी गई सेवाओं को याद किया। कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया। मेडिकल टीम की ओर से संपूर्ण स्वास्थ्य जांच, स्वच्छ प्रक्रिया तथा उचित देखभाल सुनिश्चित की गई। इस मौके पर कर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अंकुश मित्तल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा उपहार है, जिसे इंसान किसी भी दूसरे इंसान को दे सकता है। यह देखकर खुशी होती है कि हमारे सीओएआर परिवार के सदस्य इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर आगे आए। शिविर में जेसी जैन अध्यक्ष कोर यूनिवर्सिटी तथा श्रेयांश जैन उपाध्यक्ष, श्रीमती चारू जैन कार्यकारी निदेशक कोर यूनिवर्सिटी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद भी मिला। उन्होंने छात्रों को सदैव समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।कहा कि प्रत्येक रक्त की बूंद जरूरतमंद के लिए जीवनदान है और यह पहल समाज को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से कोर यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह केवल शिक्षा और शोध तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने छात्रों को मानवीय मूल्य, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ममता फसर्वाण, प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी डॉक्टर संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद डॉक्टर अमरनाथ द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button