हरिद्वार

जनहित दिव्यांग सेवा समिति के नेतृत्व में शिविर का आयोजन

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के माध्यम से बहादराबाद ब्लॉक में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें दिव्यांग जनों के 200 रजिस्ट्रेशन और 90 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए। साथ ही पेंशन फॉर्म जमा भी किए गए। शिविर आयोजन में जनहित दिव्यांग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है। वही गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार, मोहम्मद यूसुफ और अजय कुमार आदि समिति के सदस्यों ने कहा कि जनहित दिव्यांग सेवा समिति दिव्यांग जनों के हितों में सदैव और लगातार कार्य कर रही है। समिति द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में शिविर लगाकर जरूरतमंदों की सेवा करती है। जिसमें रजिस्ट्रेशन, पेंशन फार्म आदि दिव्यांग जनों की समस्याओं का समाधान निकाला जाता है। और शिविरों में सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं और शिविर में आने वाले जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने बताया कि आज भी बहादराबाद ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग जनों की काफी भीड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि काफी तादात में दिव्यांगजन इधर-उधर भटक रहे थे। जिसको देखते हुए जनहित दिव्यांग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मिलजुल कर यह कार्य किया है और हमारे सहयोगी समाज कल्याण अधिकारी कनिष्ठ सहायक दिनेश सैनी ने बखूबी अपना कार्य भी निभाया है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।

Related Articles

Back to top button