हरिद्वार

उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा दस स्थानों पर लगाया जाएगा कैंप, लोगों को मिला लाभ

उपभोक्ताओं को पानी के बिल में विलंब शुल्क पर मिलेगी 100% छूट: प्राची पाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा 18 से 26 फरवरी तक अलग अलग दस स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें कैंप के दौरान उपभोक्ताओं को पानी के बिल में विलंब शुल्क पर 100% छूट देते हुए बिलों का निस्तारण किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा 18 फरवरी को शिवलोक कॉलोनी, 19 फरवरी को टीबडी, 20 फरवरी को विवेक विहार कॉलोनी, 21 फरवरी को गोविंदपुरी कॉलोनी सहित आवास विकास कॉलोनी, 22 फरवरी को खन्ना नगर कॉलोनी, 23 फरवरी को रामनगर कॉलोनी, 24 फरवरी को आर्यनगर कॉलोनी, 25 फरवरी को लालमंदिर कॉलोनी और 26 फरवरी को शारदानगर कॉलोनी में कैंप का आयोजन होने जा रहा है।

वहीं जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल ने बताया कि 18 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जल मूल्य देयको के विलंब शुल्क में 100% प्रतिशत छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान उपभोक्ताओं के काफी लंबे समय से लंबित बिलों का भुगतान किया जाएगा, ओर बिल को एकमुश्त जमा करने पर ही विलंब शुल्क में छूट दी जाएगी। वहीं कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा समस्त पेयजल उपभोक्ताओं के बिलों पर लगाए गए विलंब शुल्क को शत प्रतिशत माफ किया जा रहा है। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की छूट का लाभ उठाएं एवं अपने पानी के बिल का निकट कार्यालय या डोर टू डोर कैंप में जाकर बिलों का भुगतान करें।

Related Articles

Back to top button