हरिद्वार

हरिद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल जिलाध्यक्ष गोकुल रावत के नेतृत्व में चलाई गई अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम

हरिद्वार रीडिबेलवाला पुलिस चौकी क्षेत्र गंगा घाट पर मिली अवैध शराब की कई पेटियां

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड जहां डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिशन 2025 नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने के दावे करते हुए देखे जाते हैं। तो वहीं उत्तराखंड में तीर्थ नगरी हरिद्वार में सरेआम अवैध शराब के कारोबार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन को पलीता लगा दिया है। वहीं हरिद्वार आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार यूकेडी के जिलाध्यक्ष गोकुल रावत के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें यूकेडी के जिलाध्यक्ष गोकुल रावत सहित अन्य पदाधिकारी अवैध नशे कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ा खुलासा कर रहे हैं। वहीं यूकेडी जिलाध्यक्ष गोकुल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से तीर्थ नगरी हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिससे पतित पावनी मां गंगा मैया की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। वहीं हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ऐसे नशे कारोबारियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही। जिस कारण अवैध नशे कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि पुलिस की नाक के नीचे पंतद्वीप पार्किंग में गंगा घाटों पर ही सरेआम अवैध शराब का मोटा कारोबार किया जा रहा है। जहां बाहरी राज्यों से आने वाली बसों के चालक गंगा घाटों पर ही शराब का सेवन करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन हरिद्वार आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। वहीं यूकेडी जिलाध्यक्ष गोकुल रावत ने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों पर अवैध नशे पर लगाम लगाने में उत्तराखंड आबकारी विभाग लगाम लगाने में फेल हो रहा है तो भला प्रदेश के अन्य शहर गांव में क्या चल रहा होगा। वहीं यूकेडी जिलाध्यक्ष गोकुल रावत ने बताया कि किसी भी तरह से तीर्थ नगरी हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष गोकुल रावत ने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन को ऐसे अवैध नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे उत्तराखंड डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का सपना पूरा किया जा सके। वहीं यूकेडी जिलाध्यक्ष गोकुल रावत ने बताया कि अवैध नशे के विरुद्ध लगातार मुहिम जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button