लक्सर

लक्सर में स्वामित्व योजना के तहत गाँव के लोगों को किए कार्ड वितरित

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में आज राज्य स्थापना दिवस पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता व एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को कार्ड वितरित किए गए। वही विधायक संजय गुप्ता ने बताया की आज राज्य स्थापना दिवस पर लक्सर क्षेत्र के बहाल पुरी गाँव के 11 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया की यह उनकी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है उन्होंने कहा की जो स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को कार्ड वितरित किए गए हैं। उससे स्वामित्व का जो पहले अभाव रहता था की कोई भी किसी गाँव में जमीन कब्जा लेता था। अब यह रजिस्टर्ड हो रही है उन्होंने कहा की जैसे पहले एक नम्बर छूट जाता था तो पूरे गाँव का, और उसमें स्वामित्व का पता नहीं चल पाता था की किस की जमीन कहां है और कैसे हैं लेकिन अब जब वह रजिस्टर्ड हो रही है तो उसमें भूस्वामी लोन भी ले सकते हैं और अपने किसी भी कार्य में इसका लाभ उठा सकते हैं साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

Related Articles

Back to top button