हरिद्वार

स्टार हेल्थ कंपनी के खिलाफ केस दर्ज, धनराशि न देने का लगा आरोप

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अधिवक्ता मयंक त्यागी ने कंज्यूमर को बीमारी पर इंश्योरेंस धनराशि न देने पर स्टार हेल्थ कंपनी के खिलाफ वाद दायर किया है। जानकारी के अनुसार पहले भी कई उपभोक्ताओं को मयंक त्यागी न्याय दिलवा चुके है। आजकल हेल्थ पॉलिसी की भरमार है और जनता हेल्थ पॉलिसी पर विश्वास करते हुए सालो साल महंगी किस्त इसलिए जमा करती है कि जिससे बीमारी के समय उन्हे इलाज के दौरान दिक्कत न हो, लेकिन अब हेल्थ पॉलिसी वाले बीमारी के समय मरीज के साथ धोखा करते है। ऐसी शिकायते कोरोना के बाद से बड़ गई है। वहीं जानकारी के अनुसार सुनील सेठी द्वारा स्टार हेल्थ की इलाज के दौरान परेशानी से अवगत करवाते हुए प्रमाण दिए कि उन्हे इलाज के दौरान स्टार हेल्थ पॉलिसी के एजेंटों द्वारा भ्रमित कर उन्हे मानसिक रूप से परेशान किया गया है। कई बार अपने इलाज के पैसे मांगने पर भी भुगतान नहीं किया और किसी प्रकार की आर्थिक मदद को कोई सुविधा नहीं दी गई। स्टार हेल्थ के सभी डिपार्टमेंट अधिकारियों को एक बार नही 10 बार सूचित किया गया बिल उपलब्ध करवाए गए मेल पर सभी प्रमाण उपलब्ध करवाए गए, लेकिन उन्होंने टालने के अलावा कोई मदद नहीं की। जिस कारण उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी जिससे भविष्य में किसी और को परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Back to top button