घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद)लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव में घर में घुसकर युवक पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से मारपीट करने के मामले में पीड़ित युवक की मां की तहरीर के आधार पर लक्सर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दे कि कबूलपुरी रायघटी गांव में पुरानी रंजिश के चलते पांच हमलावरों ने अनुज कुमार के घर पर लाठी डंडे और धार-धार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें युवक को गंभीरे चोटे आई, पुलिस और परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किराया था। जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। लक्सर पुलिस ने जांच और मेडिकल के आधार पर कबुलपूरी रायघटी गांव के मुख्य आरोपी जॉनी, शुभम, मनीष, राहुल, बिट्टू सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।









