सलेमपुर फायरिंग मामले में नौ पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार, पुलिस की दबिश जारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम दादूपुर गोविंदपुरी में हुई फायरिंग के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, बाकी युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौ युवकों द्वारा फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों से आकर लाठी, डंडों एवं तमंचे से लेस होकर शकीरा पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुरी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर अर्श पुत्र अलीम, शाकिर पुत्र सलीम, रहमान पुत्र मुस्लिम, उमर समस्त निवासीगण मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर, अजमत पुत्र अकबर उर्फ कल्लू ठेकेदार, अमन कोलेक्स, सरफराज निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर, मेहरदीन फारूकी उर्फ भोलू निवासी मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर ओर सुभान पुत्र शाकिर निवासी ईदगाह रोड़ मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फायरिंग मामले में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से 315 बोर के 02 खोखा कारतूस बरामद कर अभियोग में नामजद आरोपियो की तलाश की गयी। वहीं इस बाबत पर वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि ग्राम दादूपुर गोविंदपुरी फायरिंग मामले में बुधवार रात्रि को ही रानीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद एक आरोपी अर्श पुत्र अलीम निवासी मोहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे। पुलिस टीम में शान्ति कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, व०उ०नि नितिन चौहान, उ०नि विकास रावत चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट, का० कुलदीप ओर का० संजय रावत शामिल रहें।











