हरिद्वार

नॉनवेज की दुकानों पर फोन करते ही पल भर में उपलब्ध हो जाती है दारू

शराब माफियाओं ने बना रखे है अपने इलाके, सबसे तेज रहती है सर्विस: चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान/चिराग कुमार) हरिद्वार। आजकल का दौर इतना तेज हो गया है कि पल भर में सारी सुविधा आपके पास पहुंच जाती है, आप सब ने एक कहावत तो सुनी होगी पैसा फेंकों तमाशा देखो। ऐसा ही हाल नॉनवेज की दुकानों पर देखने को मिल रहा है जहां शाम ढलते ही नॉनवेज खाने के शौकीन शराब के दो-दो पैक लगाने के लिए पहुंचते हैं और पहुंचते ही शराब हाजिर हो जाती है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि ज्वालापुर ट्रक यूनियन के पास बने नॉनवेज की दुकानों पर अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। नॉनवेज की दुकानों पर आपको बैठे हुए शराब की भी सुविधा पर भर में उपलब्ध हो जाती है बस एक फोन घूमना है शराब आपके पास हाजिर हो जाती है जी हां जहां आबकारी विभाग सहित पुलिस अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है तो वहीं कुछ शराब माफिया कानून के आदेशों को दर किनार करते हुए अपनी चांदी काटने में लगे हुए हैं। शहर में चर्चा है कि नॉनवेज की दुकानों पर अवैध शराब की डिलीवरी सर्विस धड़ल्ले से जारी है, न तो पुलिस का खौफ न आबकारी विभाग का डर रहता है। शहर में चर्चा है कि नॉन वेज के होटलों पर अवैध शराब की होम डिलीवरी सर्विस करने पर शराब माफिया दुगने पैसे लेता। गौरतलब है कि पूर्व में ऐसी अवैध शराब की बिक्री के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीकर काफी लोगों ने अपने सेहत के साथ खिलवाड़ किया था। जिसके चलते अवैध शराब पीकर अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा था, वही नॉनवेज की दुकानों के बाहर सड़कों पर खड़े वाहन जाम की स्थिति भी पैदा कर रहे हैं जिससे चलते आने जाने वाले वाहनों को जाम से भी जूझना पड़ता है कई बार तो देखा गया है कि नॉनवेज की दुकानों पर शराब पी रहे शराबियों ने हुड़दंग भी मचाया था, जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई है, शहर में चर्चा है कि कई बार आबकारी विभाग सहित पुलिस ने इन नॉनवेज के होटल पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब परोसने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की थी, उसके बावजूद होटल संचालकों के भी हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं जो शाम ढलते ही नॉनवेज के शौकीनों को अवैध शराब परोसने का भी काम कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग सहित पुलिस द्वारा ज्वालापुर स्थित ट्रक यूनियन के पास बने नॉनवेज के होटल पर शराब की डिलीवरी कर रहे शराब माफिया पर शिकंजा करते हुए बड़ी कार्यवाही की जाएगी या नहीं जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button