पिरान कलियर

चयनित हज आवेदको का कलियर हज हाउस में किया गया टीकाकरण

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी के सदस्य शादाब शम्स ने कहा है कि उत्तराखंड से इस वर्ष जो भी यात्री हज के लिए जा रहे है जिनकी हर सुविधा और उच्च व्यवस्था के लिए उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने पिरान कलियर हज हाउस में हज टिका करण कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से सऊदी हुकूमत से वार्ता की है तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाजियों की व्यवस्थाओं के विषय मे स्वयं जा कर जायज़ा लिया, जो इतिहास में पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हज यात्रियों के विषय मे जानकारी प्राप्त की है।
उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने इस अवसर पर बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड से कुल 1064 हाजी हज के लिए जा रहे हैं जिनमे से 350 हरिद्वार ज़िले से और कुल 11 टिहरी ज़िले से हज के Shay जा रहे है जिनके आज टीके लगाए गए तथा हज की सम्पूर्ण जानकारी द्वारा दी गयी। इस अवसर पर हज कमेटी के सी ई ओ सयैद मीसम ने तमाम हाजियों को दिल्ली हज हाउस में पहुँचने से लेकर सऊदी अरब तक के सफर की विस्तार से हाजियों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन हज अधिकारी मो ऐहसान ने किया। इस मौके पर हज कमेटी सदस्य राव काले खान, अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी, नफीस क़ुरैशी, मो० अकरम, बहरोज़ आलम, मो० गुलफाम, शाहनवाज़ आलम, काज़ी शम्मी अल्वी, सलमान फरीदी, मो० शाहिद, अब्दुल क़ादिर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर हज कमेटी अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने हज गाइड का विमोचन भी किया जो हाजियों को वितरित की गई।

Related Articles

Back to top button