हरिद्वार

स्कूल बसों की फिटनेस एवं प्रेशर हॉर्नो की जांच कर कार्यवाही करे हरिद्वार एआरटीओ: सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एआरटीओ हरिद्वार से हादसों को न्योता देती अनफिट स्कूल बसों पर कार्यवाही की मांग करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। सुनील सेठी ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों की अनफिट बसे ठेके पर हायर की जाती है जिसका हर वर्ष टेंडर कर उन्हे स्कूलों द्वारा हायर किया जाता है जो अपने लालच में स्कूल बसों की फिटनेस पर ध्यान नहीं देते कई बसों में खिड़कियों पर जालिया नही कुछ वाहन अन्य प्रकार से अनफिट है पहले भी कई हादसे ऐसे अनफिट वाहनों से हुए है। साथ ही प्रेशर हॉर्न पर ध्वनि प्रदूषण एक्ट के अनुसार प्रतिबंध होने के बावजूद भी बहुत से स्कूल वाहन विशेषकर बसे प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर आमजनमान्स को सुबह सुबह परेशान करने का कार्य कर रहे है ऐसे वाहनों पर चालान कर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। छोटे छोटे बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर आमजनमानस को परेशान करने वाले स्कूल वाहनों पर पहले समय समय कार्यवाही अमल में लाई जाती थी लेकिन अब कुछ वर्षो से परिवहन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। हम जल्द से जल्द ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की मांग करते है अन्यथा परिवहन विभाग के बाहर धरना देने को बाध्य होंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, एसएन तिवारी, अनिल कुमार, गौरव गौतम, दीपक शर्मा, मनोज ठाकुर, उमेश कुमार, गणेश शर्मा, हर्ष शर्मा, राहुल अरोड़ा रहे।

Related Articles

Back to top button