ज्वालापुर में आवारा पशुओं का आतंक, सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कत
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य सड़कों और बाजारों में आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जटवाड़ा पुल चौक, बाजार कटहरा, गुरुद्वारा रोड, पीठ बाजार आदि क्षेत्रों में आवारा पशुओं की चहलकदमी आम बात हो गई है। इससे न केवल वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दुकानदारों और फल-ठेली, सब्जी विक्रेताओं को भी परेशानी हो रही है।
आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बच्चे, बुजुर्ग और आम नागरिक इन पशुओं से डरते रहते हैं। कई बार पशुओं के आपस में भिड़ जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अभियान चलाना चाहिए और आवारा पशुओं को चिन्हित कर नियत स्थान पर छोड़ देना चाहिए।
कांजी हाउस की मांग।
स्थानीय लोग आवारा पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए कांजी हाउस की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या की ओर ध्यान दें और इसका समाधान निकालें। सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आवारा पशुओं द्वारा सड़कों पर गंदगी करना भी एक बड़ी समस्या है। इससे न केवल सड़कों की साफ-सफाई बाधित होती है, बल्कि लोगों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। नगर निगम को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।











