लक्सर

लक्सर में गेहूं की कटाई हुई शुरू, रिकबरी से परेशान हुआ किसान

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर क्षेत्र में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है लेकिन गेहूं की पैदावार कम होने से किसान मायूस हो रहा है किसानों के सामने इस बार भारी समस्याएं खड़ी है, किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हमने गेहूं की पैदावार को लेकर आज खेत पर जाकर किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि किसानों पर कुदरत की मार कुछ इस कदर पड़ी हुई है, कि विगत जून महीने से अब तक लगातार किसी न किसी रूप में किसानों के सामने आपदा खड़ी हो रही है विगत जून माह में बाढ़ से तबाही हुई थी जिससे धान व गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट हो गई हालांकि सरकार ने मुवावजा राशि भी दी लेकिन वह इतनी कम थी कि ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात रही अब उम्मीद थी, कि गेहूं की पैदावार से कुछ राहत मिल सकेगी लेकिन कुछ दिन पहले अति ओलावृष्टि ने गेहूं की पैदावार को भी नष्ट होने की कगार पर पहुंचा दिया है। 2 कुंतल प्रति बीघा गेहूं की पैदावार मिल रही है कुछ जगह तो ऐसी है जहां इससे भी कम पैदावार मिल रही है जिससे गेहूं की फसल को तैयार करने में आया खर्च का भी पूरा नहीं हो पा रहा है गेहूं की कम पैदावार से और भी परेशानी खड़ी हो गई है।

Related Articles

Back to top button