हरिद्वार

प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी की 164 वीं जयंती गरिमा पूर्ण ढंग से प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में मनाई गई, इसका आयोजन महामना सेवा संस्थान के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार पंडित मदन मोहन मालवीय की कर्मभूमि थी, उन्होंने हरिद्वार में कई शैक्षणिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं की स्थापना की। विचार गोष्ठी में मालवीय जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया संस्थान के अध्यक्ष डॉ पदम प्रकाश सुवेदी और मुख्य संयोजक रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा को महामना मदन मोहन मालवीय संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। लेखिका और साहित्यकार डॉ राधिका नागरथ, प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मार्शल आर्ट खेल वुशु और आत्मरक्षा की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी को महामना मदन मोहन मालवीय सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मानित विभूतियां को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र चौहान चौहान ने किया।

Related Articles

Back to top button