देहरादून

यातायात नियम तोड़ते 259 युवाओं का चालान, पुलिस ने अभिभावको को समझाई नियमो की अहमियत

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। नववर्ष आते आते दून पुलिस द्वारा शहरभर में चेकिंग व्यवथाओ को और तेज कर दिया है और नियमो को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने में उनके वाहनो को सीज करने सहित उनके चालान कर उनके अभिभावकों को उनकी नियमो को ताक पर रख अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करने की आदत से परिचित करवा उसमे सुधार को उन्हें जिम्मेदार बनाने का आवाहन किया जा रहा है। जिस क्रम में शुक्रवार व आज शनिवार को दून पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 259 युवाओं को पकड़ा व उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लायी। पुलिस द्वारा जिन युवाओं पर कार्यवाही कि गयी उसमे ज़्यादातर बिन हेलमेट के नाबालिक उम्र के युवा है। इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने सहित बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज़ों के बिना सड़को पर वाहन दौड़ा रहे है व जाने अनजाने हादसों को न्योता दे रहे है। पुलिस टीम द्वारा बच्चो के चालान करने के दौरान उनके अभिभावकों को मौके से ही फ़ोन कर उनके वाहन सीज होने व बच्चो को समझाने का आवाहन किया। एक मामले में पुलिस द्वारा बच्चे के अभिभावक को शाम को थाने में आकर उनसे मिलने को कहा गया। दून पुलिस द्वारा युवाओं में बेखौफपने को सुधारने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह व उनकी टीम द्वारा इस कार्यवाही की अभिभावको द्वारा सराहना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button