हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी की मर्यादा को आहत करते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो के अलग अलग हिस्सो में सार्वजनिक स्थानों में सड़क किनारे शराब पीने वालों के खिलाफ दून पुलिस किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नही है। जिस क्रम में राजधानी पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते कल गुरुवार को रायपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, चूना भट्टा, सोडा सरोली रोड, राजीव नगर कंडोली आदि क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सड़क किनारे अपनी गाडियों में शराब पीने वाले 35 लोगो का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 8 हज़ार 750 रुपये जुर्माना वसूल किया। पुलिस द्वारा सभी लोगो को अगली बार सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।